*अनपढ़ रहेगा इंडिया तभी तो गुलामी करेगा इंडिया" सोशल मीडिया पर तैर रहा है यह पोस्टर*

*अनपढ़ रहेगा इंडिया तभी तो गुलामी करेगा इंडिया" सोशल मीडिया पर तैर रहा है यह पोस्टर*


“अनपढ़ रहेगा इंडिया तभी तो गुलामी करेगा इंडिया” सोशल मीडिया पर तैर रहा है यह पोस्टर

सीजीन्यूज आनलाईन डेस्क, 15 जनवरी। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर आज जमकर वायरल हुआ है जिसमें चार बच्चों ने एक तख्ती पकड़ी हुई है और उसमें लिखा हुआ है कि –

“ठेके खुले हैं, स्कूल बंद” “अनपढ़ रहेगा इंडिया तभी तो गुलामी करेगा इंडिया” रैली ऑफ़ लाइन, शिक्षा ऑनलाइन”

विदित हो कि यह तस्वीर सिस्टम पर बहुत बड़ा सवाल उठा रही है कि कोरोना के मद्देनजर जिस तरह के प्रोटोकॉल लागू किये गए हैं उसमे सबसे बड़ी तकलीफ छात्रों को हुई है। कोरोना आने के बाद से शिक्षा का स्तर काफी “फीका” हो गया है नतीजतन आज के परिवेश में यह पोस्टर वायरल कर लोग सरकार की नीति का माखौल उड़ा रहे हैं। कॉपी-किताब सब बक्सों में बंद हो गए हैं और टेबलेट, मोबाइल और कम्प्यूटर बच्चों की पढ़ाई का सबसे अहम जरिया बन गया हैं। स्कूल न जाने से बच्चे चिड़चिढे़ से होने लगे हैं, उनकी दिनचर्या पर बहुत प्रभाव पड़ा है वहीं माता-पिता भी बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं लेकिन बार-बार ऐसी स्थिति आने की वजह से उन्हें स्कूल भेजने में वे हिचक भी रहे हैं।