तेरहवीं के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गए परिवार के घर का ताला तोड़ ले उड़ 11 लाख के ज़ेवरात

तेरहवीं के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गए परिवार के घर का ताला तोड़ ले उड़ 11 लाख के ज़ेवरात


तेरहवीं के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गए परिवार के घर का ताला तोड़ ले उड़ 11 लाख के ज़ेवरात

रायपुर, 12 अगस्त। राजधानी के न्यू चंगोराभाठा गणपति नगर इलाके में स्थित घर में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें घर का ताला तोड़ कर घुसे चोरों ने अलमारी में रखे 11 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है। प्रार्थी प्रेम पटेल अपने परिजनों के साथ 20 जुलाई को तेरहवीं कार्यक्रम में रींवा गए हुए थे। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।