कक्षा 12वीं में दुर्ग जिले से प्रथम व राज्य में आठवां स्थान पाने वाली छात्रा के पिता रिक्शा चालक एवं मां मजदूरी का करती है कार्य, प्राचार्य ने घर जाकर किया सम्मानित

कक्षा 12वीं में दुर्ग जिले से प्रथम व राज्य में आठवां स्थान पाने वाली छात्रा के पिता रिक्शा चालक एवं मां मजदूरी का करती है कार्य, प्राचार्य ने घर जाकर किया सम्मानित


कक्षा 12वीं में दुर्ग जिले से प्रथम व राज्य में आठवां स्थान पाने वाली छात्रा के पिता रिक्शा चालक एवं मां मजदूरी का करती है कार्य, प्राचार्य ने घर जाकर किया सम्मानित

दुर्ग 15 मई । शासकीय विद्यालय तकिया पारा की छात्रा माधुरी सारथी के द्वारा के कक्षा बारहवीं मैं जिले से प्रथम एवं छ.ग. प्राविण्य सूची में आठवां स्थान अर्जित करने पर शासकीय स्कूल की प्राचार्य ने छात्रा के घर जाकर सम्मानित किया। माधुरी के पिता रिक्शा चालक एवं उसकी मां मजदूरी का कार्य करती है। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021 एवं 22 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तकिया पारा की कक्षा 12 वीं की छात्रा  माधुरी सारथी ने  दुर्ग जिले में प्रथम एवं छग की प्राविण्य सूची में आठवां स्थान अर्जित किया।  संस्था की प्राचार्य श्रीमती वंदना पाण्डेय , वरिष्ठ व्याख्याता  नौशाद खान, तबस्सुम तनवीर, शिल्पा भूह , अमित चंदेल सहित शाला परिवार ने माधुरी के घर जाकर उसे बधाई दी । साथ ही नगद राशि देकर सम्मान किया । इस अवसर पर शाला परिवार द्वारा उसके मोहल्ले हरना बाधा में मिठाई का विवरण किया गया। प्राचार्य ने बताया कि माधुरी प्रारंभ से ही मेधावी रही है ।  ·पिता वीरू सारथी रिक्शा  चालक और मा मजदूरी का कार्य करती हैं, सुविधाओं में निम्न आय वर्ग परिवार की छात्रा का प्राविण्य सूची में नाम दर्ज कराना उसके मेधावी होने का प्रमाण है।  माधुरी के परिवार को साला परिवार द्वारा भविष्य में पढ़ाई हेतु हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है । माधुरी के इस प्रदर्शन से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।  जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल ने  भी बधाई दी है।

ज्ञातव्य है कि परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धौरज़ बाकली वाल पार्षद  मंदीप सिंह एवं अन्य पार्षदों के द्वारा घर पहुंच कर माधुरी का  सम्मान कर शुभकामनाएं दी हैं।