बीएसपी एसएमएस 2 में हुए हादसे में झुलसे 4 ठेका श्रमिक में एक की मौत, 15 दिनों से सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था इलाज,

बीएसपी एसएमएस 2 में हुए हादसे में झुलसे 4 ठेका श्रमिक में एक की मौत, 15 दिनों से सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था इलाज,


भिलाई नगर 10 मई । भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर एसएमएस-2 के क्लस्टर मे 25 अप्रैल को दोपहर को हुई दुर्घटना में घायल एक ठेका श्रमिक की कल रात को इलाज के दौरान सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई। विगत 15 दिनों से शत प्रतिशत जली हुई अवस्था में उसका इलाज जारी था । शेष घायल 3 का इलाज जारी है।

आपको बता दें कि झुलसे चारों ठेका श्रमिक मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं। 25 अप्रैल की दोपहर को एस एम एस कैपिटल रिपेयरिंग के कार्य के दौरान पैनल वेल्डिंग की जा रही थी, इस दौरान निकली चिंगारी ने विस्फोट के साथ भीषण आग का रूप ले लिया। जिसके कारण स्थल पर कार्य कर रहे चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।झुलसे ठेका श्रमिकों में अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्या और रमेश‌ पवार को गंभीर हालत में सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने चारों की हालत गंभीर बताई थी। हादसे में सत प्रतिशत जल चुका रणजीत सिंह 30 वर्ष की मंगलवार की रात 9 बजे के करीब इलाज के दौरान सेक्टर 9 अस्पताल में मृत्यु हो गई।