दिनदहाड़े कुल्फी वाले का रास्ता रोक शराब के लिए मांगने लगे रूपये 🛑 मना करने पर धारदार हथियार से हमला कर भागे आरोपी 🛑 भिलाई के राम नगर की वारदात

<em>दिनदहाड़े कुल्फी वाले का रास्ता रोक शराब के लिए मांगने लगे रूपये 🛑 मना करने पर धारदार हथियार से हमला कर भागे आरोपी 🛑 भिलाई के राम नगर की वारदात</em>



भिलाई नगर, 30 सितंबर। रामनगर कब्रिस्तान के सामने दिनदहाड़े कुल्फी बेचने वाले युवक का रास्ता रोक दो अज्ञात युवकों ने उससे जबरदस्ती कर शराब पीने के लिए रूपये मांगने लगे और मना करने पर उन्होंने कुल्फी वाले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए बुरी तरह पिटाई कर दी। वैशाली नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 327, 34, 341 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
एएसआई राजेशमणि सिंह ने बताया कि कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी 32 वर्षीय रियाज अहमद कुल्फी बेचने का काम करता है। वह सेक्टर 10 कुल्फी बेचकर वापस कैलाश नगर जामुल आ रहा था इसी दौरान राम नगर कब्रिस्तान के सामने दो अज्ञात लड़के उसे रोक कर शराब पीने के लिए डराते धमकाते रूपये की मांग करने लगे। रियाज के मना करने पर दोनों एक राय होकर उसे जान से मारने धमकी दे किसी धारदार हथियार से वार कर उसे हाथ मुक्के से पीटने लगे। रियाज की बायीं भुजा एवं दाहिने पैर के घुटने के पास धारदार हथियार से हमला किया गया है। घटना के बाद लहुलुहान रियाज ने फोन कर डायल 112 को खबर की। रियाज के अनुसार हमलावर लड़कों में एक की उम्र लगभग 19 वर्ष तथा दूसरा 22-23 साल का होगा। घटना के समय आस पास कोई नही था। डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और रियाज को वैशाली नगर थाना में शिकायत बाद हास्पिटल ले जाया गया है।