भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र में कल आवंटित डोज में से 96% लोगों को लगाया गया टीका

भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र में कल आवंटित डोज में से 96% लोगों को लगाया गया टीका


भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र में कल आवंटित डोज में से 96% लोगों को लगाया गया टीका

भिलाई नगर 30 जुलाई । भिलाई  3 चरोदा अंतगर्त कोविड वैक्सीनेशन के कुल 10 सत्रो का आयोजन कल किया गया था। जिला स्वास्थ्य विभाग से कुल 1300 डोज में से एक ही दिन में 1259 डोज हितग्राहियों को लगाई गई।

शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कोविशीड वैक्सीन की प्रथम एंव दिवतीय डोज लगाई गई है। कुल 1300 डोज जिले से मिले थे । जिसमे सभी वैक्सीनेशन सेंटरो मे 45 वर्ष आयु के प्रथम  डोज 127 लोगो को लगाई गई । वही इसी वर्ग मे सेंकड डोज कुल 306 लोगो को लगाई गई है। 18 वर्ष से 45 वर्ष के  अंतर्गत प्रथम डोज मे ए पी एल वर्ग को 300 डोज ओर बी पी एल वर्ग के 408 लोगो को प्रथम डोज लगी है। वही इसी वर्ग मे सेंकड डोज एपील मे 58ओर बीपीएल मे 59 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है । सैय्यद असलम ने बताया कि कुल सभी प्रकार के 1259  हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण किया गया है। कार्यक्रम मे सेक्टर मेडिकल आफिसर डा आदित्य शर्मा, बीईईटीओ सैय्यद असलम, एल एच व्ही श्रीमती  ए दत्ता , मुरली मनोहर वर्मा, हिमांशु एंव सभी वैक्सीनेटर ओर वेरीफायर का अमूल्य योगदान रहा है।