अवैध संबंध बना मौत का कारण, पत्नी ने योजनाबद्ध तरीके से पति को गला घोट उतारा मौत के घाट

अवैध संबंध बना मौत का कारण, पत्नी ने योजनाबद्ध तरीके से पति को गला घोट उतारा मौत के घाट


अवैध संबंध बना मौत का कारण, पत्नी ने योजनाबद्ध तरीके से पति को गला घोट उतारा मौत के घाट

बलरामपुर, 22 जुलाई। बलरामपुर जिले के सनावल थाने में श्रीमती बिराजो मरकाम पति स्व. रामबरन मरकाम ग्राम लकेश्वरपुर नें 17 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति रामबरन मरकाम के साथ में ग्राम सागो बांध जिगना टोला (उ.प्र.) में 15 जुलाई को मारपीट हुई थी, उसका ईलाज सनावल अस्पताल में करवा कर घर लायी थी और 17 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस के द्वारा मर्ग जांच दौरान मृतक रामबरन मरकाम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया व मृत्यु संदेहास्पद होने से डॉक्टर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी गयी। डॉक्टर के अनुसार अपने रिपोर्ट में गला घोटने से मृत्यु होना लेख किया गया इसके पश्चात मूल घटना स्थल ग्राम तालकेश्वरपुर दुकूपाथर थाना सनावल का होना पाये जाने से धारा 302 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धुर्वेश जायसवाल के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर तत्काल अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु खोजबीन शुरू की गयी। 

थाना प्रभारी सनावल अमित सिंह बघेल अपने स्टाफ के साथ संदेही आरोपिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि उसका अपने देवर के साथ में पिछले 2 साल से अवैध शरीरिक संबंध था। इसी में देवर की शादी कर दिये, शादी के बाद भी देवर भाभी का अवैध संबंध जारी रहा। 12 जुलाई को देवर की पत्नी अपने पति को अपनी भाभी के साथ में अवैध संबंध बनाते हुये देख ली थी और दोनों पति पत्नी के बीच में विवाद हुआ था। तब आरोपिया ने यह षड़यंत्र रची कि उसके पति से देवरानी के साथ गलत काम करवा देती हूँ तब देवरानी मेरे और देवर के बीच के अवैध संबंध के बारे में किसी को नही बताएगी और योजनाबद्ध तरिके के साथ में 13 जुलाई को आरोपिया अपने पति को डराकर अपनी देवरानी के साथ में गलत काम करवा दिया और स्वयं वहां उपस्थित रही। देवरानी और अपने पति को यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी क्योंकि आरोपिया हमेशा अपने देवर के साथ में अवैध संबंध रखना चाहती थी। आरोपिया की देवरानी अपने मायके जा अपने साथ में घटित बात को अपने मां को बता दी। इस बारे में ग्राम जिगन टोला में सामाजिक बैठक हुई जहां मृतक ने सही बात को बता दिया और बैठक में मृतक आरोपिया और आरोपिया के पति को मार पडी़ थी। उसके पति के सिर में चोट लगी थी। आरोपिया पुनः षड़यंत्र बनाई और इसी मारपीट से आई चोट का फायदा उठाया। लोगों को शंका न हो इसलिये अपने पति को ईलाज कराने के सनावल अस्पताल लेकर आई, ईलाज करवाने के बाद में वापस घर ले गई, शराब पिलाई पति के नशे में होने पर नायलोन की प्लास्टिक रस्सी से गला घोट कर मार दी। पूरे मामले में आरोपिया ही मास्टरमाईड रही है। आरोपिया को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।