सरकारी काउंटर से बेची जाती थी अवैध शराब 🟦 सदन में प्लेसमेंट एजेंसी की कार्यप्रणाली को संदिग्ध बता रिकेश सेन गरजे 🟩 समर्थन में हंगामा बाद मंत्री की घोषणा – होगी जांच, कड़ी कार्रवाई भी

सरकारी काउंटर से बेची जाती थी अवैध शराब 🟦 सदन में प्लेसमेंट एजेंसी की कार्यप्रणाली को संदिग्ध बता रिकेश सेन गरजे 🟩 समर्थन में हंगामा बाद मंत्री की घोषणा – होगी जांच, कड़ी कार्रवाई भी



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 27 फरवरी। पूर्व सरकार में काउंटर से अवैध शराब बेचने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों के कार्य को संदेहास्पद बताते हुए वैशाली के विधायक रिकेश सेन आज सदन में जमकर गरजे। उनके द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर सदन में समर्थन के साथ हंगामा भी हुआ। मंत्री ने तत्काल सदन में प्लेसमेंट एजेंसी की जांच की घोषणा की।


गौरतलब हो कि शराब घोटाले के आरोप में फंसी पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सरकारी शराब काउंटर से अवैध शराब बेचने जाने की अनेक शिकायतें मिली थीं। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि इस मामले में प्लेसमेंट एजेंसी की कार्यप्रणाली पूरी तरह संदिग्ध थी अत: इसकी जांच हो, एफआईआर हो, कड़ी कार्रवाई हो। उनकी इस मांग का अनेक विधायकों ने समर्थन किया।