शासकीय जीएनएम ट्रेंनिंग कॉलेज की छात्राओं की समस्याओं की अनदेखी प्राचार्य को पड़ी महंगी, शिकायत के बाद मंत्री ने हटाए

<em>शासकीय जीएनएम ट्रेंनिंग कॉलेज की छात्राओं की समस्याओं की अनदेखी प्राचार्य को पड़ी महंगी, शिकायत के बाद मंत्री ने हटाए</em>


रायपुर, 14 फरवरी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शासकीय जीएनएम ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती केश अवस्थी को हटा दिया है । इससे
पहले कॉलेज की ट्रेनी महिलाओं ने मंत्री से मिलकर दो पेज की शिकायत की। इसमें उन्होंने बताया कि श्रीमती अवस्थी दो वर्ष से हमारी समस्याओं की अनदेखी करतीं रहीं है। मौजूद छात्राओं ने जितने मुंह उतनी बातें मंत्री को बताईं। इसके बाद मंत्री ने हटाने की घोषणा की। विधिवत आदेश कल जारी किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री की इस त्वरित कार्रवाई के लिए नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन छत्तीसगढ कीबअध्यक्ष रीना राजपूत ने आभार व्यक्त किया है। रीना ने कहा कि सीएमएचओ सर की उपस्थिति में नर्सिंग छात्राए सुरक्षित छात्रावास में पहुंची।