संदूक में मिले शव की हुई पहचान, नोएडा की थी यह महिला, पति व सहयोगियों ने हत्या कर नहर किनारे फेंका था शव
हापुड़, 30 जुलाई। हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में नवादा नहर पटरी किनारे झाड़ियों में मिले संदूक में शव की पहचान नोएडा निवासी एक महिला के रूप में हुई है।
हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में नवादा नहर पटरी किनारे झाड़ियों में मिले संदूक में शव की पहचान नोएडा निवासी एक महिला के रूप में हुई है। गांव बैठ के जंगल में बेहोश मिली महिला के पति व अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर नहर किनारे फेंक दिया था, इतना ही नहीं इस पूरे मामले को दूसरा रूप देने के लिए एक अन्य महिला ने ही बेहोशी का नाटक रचा था। इस मामले में पुलिस ने शव की पहचान कराते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया। गांव नवादा के पास अनूपशहर गंगा नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में 18 जुलाई को लोहे के संदूक में मिले शव की पहचान नोएडा निवासी एक महिला के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शशि के लापता होने से पहले अंजलि उर्फ आरती के साथ अपने घर से स्कूटी से निकली थी। अंजलि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गोलचक्कर के पास ब्यूटी पार्लर का काम करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शशि के पति पुष्पेंद्र ने पुलिस से शक जाहिर किया। अपने को फंसता देख अंजलि तथा उसके पति ने पूरा नाटक रच डाला और 23 जुलाई को सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बैठ के जंगल में बेहोशी की हालत में एक के खेत में पड़ी मिली। जिसमें अंजलि के पति ने शशि के पति सहित अन्य लोगों पर अपहरण करने की तहरीर पुलिस को दी थी।
वैठ के जंगल में बेहोश मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे। पुलिस ने होश में आने के बाद जांच शुरू की तो प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध दिखाई पड़ा। सिंभावली पुलिस ने इस मामले में बिसरख पुलिस को सूचना देकर महिला को सौंप दिया गया था तथा कई अनसुलझे सवालों से पुलिस बेचैन थी कि आखिर दो सहेलियों में से एक लापता हो दूसरे बेहोश की हालत में कैसे मिली। इसके चलते पुलिस ने जांच तेज कर दी थी जिसके बाद अंजलि के पति वीरेंद्र तथा उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।