तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, उड़े परखच्चे, दो युवक-युवती थे सवार
रायपुर, 15 जुलाई। राजधानी के भगत सिंह चौक पर गांधी उद्यान के बाहर दीवार से तेज रफ्तार कार टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गांधी उद्यान की दीवार भी ढह गई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह सड़क सन्नाटा होने के चलते बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक और दो युवती सवार थे। जिन्हें फिलहाल कोई चोट लगने की खबर नहीं है। थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गईं है। यह कार महाराष्ट्र पासिंग है। जिसका नंबर एमएच 03 एएम 7064 है। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।