हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत

हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत


हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत

भिलाई नगर 4 अगस्त । हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दुर्ग का सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा। 6 विद्याथिर्यों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर शाला को गौरवान्वित किया। शाला की वरीयता स्थान सूची में ए. विशाल 95.4 प्रतिशत, हिमांशी वर्मा 95.2 प्रतिशत, रंजना भारती 92 प्रतिशत, आदित्य कुमार नायक 91.4 प्रतिशत, आकृति साहू 91 प्रतिशत, दीपू कुमार सिंह 90.4 प्रतिशत एवं 7 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। लोकेश कुमार साहू 85.2 प्रतिशत, तेजेस्वनी साहू 84.6 प्रतिशत, अंकिता वर्मा 83.2 प्रतिशत, तान्या भरदीया 82.8 प्रतिशत, अनिघा रंगारी 82.6 प्रतिशत, मुनीष कुमार तिवारी 82 प्रतिशत अंक अर्जित किये। शालेय चेयरपरसन श्रीमति सत्यवती तिवारी तथा निर्देशक  ब्रजमोहन उपाध्याय, मनीष तिवारी, निर्देशिका श्रीमति दिप्ती तिवारी, प्रचार्या श्रीमति मनप्रीत फुलमाली ने सभी सफल विद्याथिर्यों के उज्जवल भविष्य व अभिभावकों को बधाई प्रेषित की है।