*स्वास्थ्य मंत्री की तबियत बिगड़ी, हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया , कोरोना की भी हुई जांच*

*स्वास्थ्य मंत्री की तबियत बिगड़ी, हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया , कोरोना की भी हुई जांच*


स्वास्थ्य मंत्री की तबियत बिगड़ी, हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया , कोरोना की भी हुई जांच

अंबिकापुर 2 जनवरी । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। जिससे उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं । स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को अंबिकापुर से  हैलीकॉप्टर के द्वारा इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है।  तबियत खराब होने के कारण खुद को आईसोलेट किया था।

सर्दी खांसी बुखार की शिकायत होने पर मंत्री सिंह देव की कोरोना जांच भी कराई गई है. चिकित्सकों के मुताबिक़ उनको आराम की सलाह देकर लक्षण के हिसाब से दवाई दी जा रही है। 

स्वास्थ मंत्री की कोरोना जांच

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर लाखन सिंह ने बताया कि कल शाम हल्की बुखार के बाद उनको आराम करने की सलाह दी गई है, जिसके साथ ही फिलहाल लक्षण के आधार पर दवाई दे गई है और स्वास्थ्य मंत्री का ब्लड टेस्ट भी कराया गया है. इस जांच में कोविड के टेस्ट भी शामिल हैं । जानकारी के मुताबिक शाम तक सभी रिपोर्ट आ जाने की उम्मीद है । 

हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का इलाज अंबिकापुर में ही किया जा रहा था। परंतु बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के द्वारा उन्हें रायपुर में शिफ्ट कर दिया गया है।