7 करोड़ की जीएसटी चोरी, कारोबारी रिमांड पर, स्वीकार दिल्ली से भी लिए फर्जी बिल

7 करोड़ की जीएसटी चोरी, कारोबारी रिमांड पर, स्वीकार दिल्ली से भी लिए फर्जी बिल


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क, 16 अप्रैल। करोड़ों की जीएसटी चोरी के मामले में सीजीएसटी कमिश्नरी रायपुर मे कारोबारी संदीप बंसल को रिमांड पर भेजा है। संदीप ने पूर्व में गिरफ्तार हेमंत कसेरा से 7 करोड़ रूपए के फर्जी आईटीसी लेने की बात स्वीकारा है। इसके अलावा संदीप बंसल ने स्वीकार किया है कि उसके द्वारा दिल्ली से भी फर्जी बिल प्राप्त किए गए हैं।
आयुक्त सीएसटी रायपुर मोहम्मद अबू सामा ने बताया कि कर छोरी के खिलाफ विशेष रूप से फर्जी बिलिंग के कारोबार में शामिल कर दाताओं के खिलाफ विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस गिरफ्तारी के साथ सीएसटी लागू होने के पश्चात वर्ष 2017 से अब तक विभाग के द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।