नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों से छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने शाम 6 बजे निकाली मशाल रैली" , सरकार को जगाने आज से आंदोलन की शुरुआत

नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों से छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने शाम 6 बजे निकाली  मशाल रैली" , सरकार को जगाने आज से आंदोलन की शुरुआत


नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों से छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने शाम 6 बजे निकाली  मशाल रैली” , सरकार को जगाने आज से आंदोलन की शुरुआत

दुर्ग 11 जुलाई । छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ के द्वारा  नियमितीकरण की मांग को लेकर आज प्रदेश सरकार को जगाने के लिए शाम 6:00 बजे मशाल रैली निकाली।

जिला अध्यक्ष खिलेश कलिहारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के जन घोषणा पत्र में महत्वपूर्ण घोषणा नियमित किये जायेंगे समस्त अनियमित कर्मचारी अभी तक पूरा नही हुआ है । अनियमित महासंघ के बैनर तले 35 हजार से अधिक अनियमित कर्मियों ने अपने 18 घटक संगठनों के साथ मजबूत रणनीति अपनाते हुए आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर लिया है।

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त अनियमित शासकीय कर्मचारियों के हितों के रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की ओर अग्रसर हो चुका है। महासंघ द्वारा वर्तमान सरकार

से कई बार जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 और 30 को पूरा करने हेतु पत्राचार किया गया, विभिन्न तरह से नियमितीकरण हेतु प्रावधान बनाने हेतु अनेको जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री छग शासन तथा समस्त कैबिनेट मंत्रियों को ज्ञापन पत्र देकर अनुनय निवेदन किया, परंतु आज दिनाँक तक कार्यवाही नही किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होते जा रहा है कि सरकार अपने इस वायदे प्रति गंभीर नहीं है|

खिलेश कलिहारी अध्यक्ष दुर्ग ने बताया कि महासंघ अब चौतरफा प्रयास कर रहा है, इस हेतु विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से अनियमित कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर गंभीर वार्ताएं की जा रही है, और इसमे व्यापक समर्थन धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों द्वारा महासंघ को प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में आज शाम को  6.00 बजे राज्य के समस्त जिलों में “मशाल रैली”निकालकर कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है । दुर्ग में “मशाल रैली” चर्च बस स्टैण्ड दुर्ग से गांधी चौक तक निकाली गई। मसाल रैली में  रवि दबु, कौशेन्द्र कुर्रे, पूनम साहू, दुर्गेश, उमेंद, कमलेश, विजय सोनी अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।