पूर्व प्रधानमंत्री पर भाषण के दौरान फायरिंग, दो गोली मारीं, हालत गंभीर, दिल का दौरा भी पड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री पर भाषण के दौरान फायरिंग, दो गोली मारीं, हालत गंभीर, दिल का दौरा भी पड़ा


पूर्व प्रधानमंत्री पर भाषण के दौरान फायरिंग, दो गोली मारीं, हालत गंभीर, दिल का दौरा भी पड़ा

जापान, 8 जुलाई। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज सुबह जापान के ही नारा शहर में हमला हुआ। एक चुनावी कैंपेन के दौरान किसी ने उन्हें दो गोली मार दी। 

जापानी मीडिया के मुताबिक, आबे के दिल ने काम करना बंद कर दिया है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बाकी अंग भी काम नहीं कर रहे हैं। उधर न्यूज एजेंसी एएफपी ने उनकी मौत हो जाने की आशंका जताई है।

आबे पर फायरिंग उस वक्त की गई, जब वे चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान फायरिंग की आवाज हुई और आबे अचानक गिर पड़े। शुरुआती रिपोर्ट में खबर आई कि किसी ने उन्हें सीने पर गोली मार दी। हालांकि बाद में ये साफ हुआ कि उन्हें पीछे से दो गोली मारी गईं है।आबे का इलाज नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है। प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा उन्हें देखने के लिए पहुंचे हैं।

पुलिस ने हमले वाली जगह से 42 साल के हमलावर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से गन बरामद हुई है। हालांकि अब तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाई है। जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली लगने के बाद शिंजो को दिल का दौरा भी पड़ा। हालांकि, अभी इसके बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है। चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी और आबे के शरीर से खून बहता दिखा।

गौरतलब हो कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं। शिंजे इसके लिए वहां कैंपेनिंग कर रहे थे। सड़क पर एक छोटी सी सभा थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल थे। जब आबे भाषण देने आए तो पीछे से एक हमलावर ने गोली चलाई। जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें हमले के बाद धुंआ दिखाई दिया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।