फिनो पेमेंट बैंक की 6 माह से फरार कैशियर कोंडागांव से गिरफ्तार, साढ़े चार लाख रुपये के गबन का मामला
भिलाई नगर 18 अगस्त । फिनो पेमेंट माइक्रो फाइनेंस बैंक में साढ़े 4 लाख रुपए का गबन कर 6 माह से फरार कैशियर को आज सुपेला पुलिस द्वारा कोंडागांव बस्तर से गिरफ्तार किया गया है। 8 नवंबर 2020 को संस्था से साढ़े 4 लाख रुपए निकालकर पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा नहीं करते हुए स्वयं ही आरोपियों ने रख लिए थे और 9 नवंबर 2020 को संस्था से त्यागपत्र देकर फरार चल रही थी।
सुपेला पुलिस ने बताया कि राधिकानगर सुपेला में स्थित फिनो पेमेंट माइक्रो फाइनेंस बैंक जो स्वसहायता समूह एवम निजी तौर पर रकम फाइनेंस कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम करती है। इस संस्था की फरार कैशियर को सुपेला पुलिस ने कोंडागांव के पास दहिकोगा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। महिला कैशियर के विरुद्ध माइक्रो फाइनेंस बैंक ने साढ़े चार लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया था, जो थाना सुपेला में अपराध क्र 83/21 धारा 408 भादवि का कायम कर विवेचना में था। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही महिला फरार चल रही थी। जिसे कोंडागांव के पास दहिकोंगा नामक गाँव से गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा जा रहा है।