शराब पार्टी के लिए पिता ने 28 दिन की बेटी को बेच दिया 30 हजार में, ऐसे खुला राज

शराब पार्टी के लिए पिता ने 28 दिन की बेटी को बेच दिया 30 हजार में, ऐसे खुला राज


शराब पार्टी के लिए पिता ने 28 दिन की बेटी को बेच दिया 30 हजार में, ऐसे खुला राज

झारखंड, 22 अगस्त। उस अबोध बच्ची का कुसूर बस इतना है कि उसने इस दुनिया में जन्म लिया। वह अभी यह भी समझने लायक नहीं हुई है कि कौन अपना और कौन पराया। इससे पहले कि मां की ममता भरी आंचल में वह चैन से सोती या पिता के कंधे पर बैठ दुनिया को निहारती उसे चंद रुपयों में बेच दिया गया, वह भी इसलिए कि पिता को दोस्तों के साथ शराब पार्टी करनी थी। 28 दिन की बच्ची कुछ मिनटों में उस घर से परायी हो गई, जहां के नाम से इस दुनिया में जानी जाती। ऐसा उसी पिता ने किया जिसकी अंगुली पकड़कर वह पगडंडी होते हुए स्कूल या बाजार तक जाती। दिल को झकझोर देने वाला यह वाकया पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी प्रखंड के मेरेलगाड़ा गांव का है। इस गांव के पेशे से ड्राइवर बुधवराम चतोम्बा चार दिन पहले अपनी नवजात बेटी का सौदा 30 हजार रुपये में कर डाला। इससे पहले उसकी पत्नी उन्वासी चतोम्बा कुछ समझ पाती, बड़ाजामदा के एक परिवार के हाथों उसकी लाडो बिक चुकी थी। उसे यह भी पता नहीं कि उसकी लाडो कहां और किस हाल में है? ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलने पर परम बालजोड़ी के मानकी सुरेंद्र चतोम्बा और गांव के मुंडा (मुखिया) जयराम बारजो जब बुधराम के घर पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। हालांकि मानकी और मुंडा के साथ ग्रामीणों को देखकर आरोपी फरार हो गया। चार दिन पहले बड़ाजामदा से एक पुरुष और तीन महिलाएं उसके घर आये थे। उसके पति ने उसकी गोद से बेटी को ले कर उन्हें थमा दिया। यह कहा कि पहले से इतने सारे बच्चे है, उन्हें पालना मुश्किल हो रहा है। इसे दे देने में कोई हर्ज नही है। तीस हजार रुपये भी मिल रहे हैं। पैसे का लेनदेन कब और कहां हुआ इसकी जानकारी उसे नही है। बुधराम की दो पत्नी और नौ बच्चे पहले से हैं। ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है कि गर्भ में ही बुधराम ने सौदा कर लिया था। उन्वासी ने बताया पैसे मिलने के बाद उसका पति पैसा दोस्तों के बीच हड़िया पीने और पिलाने में खर्च कर रहा है। घर के खर्च के लिए पैसा नहीं देता है। बुधराम की पहली पत्नी जानिका चातोंबा से छह बेटियां हैं, जबकि उन्वासी से तीन बेटी और एक बेटा हैं। इसमें से एक मासूम को बेच दिया गया। बड़ी बेटी रश्मि चातोंबा 4 वर्ष, सुनिका चातोंबा 3 वर्ष, कृष्णा चातोंबा दो वर्ष 

मानकी सुरेंद्र चतोम्बा, परमबालजोडी का कहना है कि बच्चों को पैसे लेकर किसी के पास बेचना कानूनन अपराध है। बुधराम चातोंबा ने अपराध किया है। उसको हर हाल में सजा मिलना चाहिए। वह गांव से फरार चल रहा है। उसकी खोजबीन चल रही है। वहीं मेरेलगाड़ा के मुंडा जयराम चातोंबा ने बताया कि पैसे देकर किसी की बच्ची लेना गलत है। बच्ची को गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए थी। इसमें दोनों दोषी हैं और दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए।