पटरी पर तेजी से दौड़ती हावड़ा-पटना जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस से धड़ाधड़ गिरते गए यात्री, तीन की गई जान

पटरी पर तेजी से दौड़ती हावड़ा-पटना जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस से धड़ाधड़ गिरते गए यात्री, तीन की गई जान


पटरी पर तेजी से दौड़ती हावड़ा-पटना जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस से धड़ाधड़ गिरते गए यात्री, तीन की गई जान

खुसरूपुर, 21 अगस्त। मिली जानकारी के अनुसार खुसरूपुर स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरकर मौके पर तीन यात्रियों की मौत हो गई। तीनों यात्रियों का शव टुकड़ों में बंट गया था जिससे पहचान नहीं हो सकी। रेल ट्रैक पर एक किलोमीटर तक शव के टुकड़े बिखरे थे।02023 अप हावड़ा-पटना जनशताब्‍दी से गिरकर तीन यात्रियों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। यह घटना पटना जिले के अंतर्गत खुसरूपुर स्टेशन के पास हुई। यह स्‍टेशन पूर्व मध्‍य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पटना- किउल रेलखंड पर पड़ता है। इस घटना के बीच खुसरूपुर से पटना और हावड़ा तक अफरा तफरी मच गई। इस ट्रेन का ठहराव खुसरूपुर स्‍टेशन पर नहीं है। ट्रेन से गिरकर मरने वाले लोगों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। यह ट्रेन कल दोपहर बाद 2.05 बजे हावड़ा जंक्‍शन से खुलकर पश्‍च‍िम बंगाल के कई स्‍टेशनों और झारखंड के जसीडीह व मधुपुर जंक्‍शन होते हुए बिहार में पटना जंक्‍शन के बीच चलती है। पटना में इस ट्रेन का निर्धारित आगमन समय रात के 10ः10 बजे है। पटना से पहले ट्रेन पटना साहिब, बाढ़, बख्तियारपुर और मोकामा जैसे स्‍टेशनों पर रुकती है। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अप रेलखंड पर शुक्रवार की रात हावड़ा की ओर से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस तेज गति से जा रही थी। खुसरूपुर स्टेशन से पूरब रेल फाटक के समीप तीन लोगों को ट्रेन से गिरते देखा गया।

इस हादसे में तीनों यात्री चलती ट्रेन के नीचे चले गए। अप ट्रैक पर शव के बिखरे होने की सूचना पर अपलाइन पर परिचालन रोक दिया गया। घटना की सूचना पर जीआरपी प्रभारी सूर्य दयाल सिंह दलबल के साथ पहुंचे और शवों को उठवाया। देर रात तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में पटना जंक्शन को सूचित कर ध्वनि प्रसारण कर यात्रियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।