मृत बीएसपी कर्मी के पात्र आश्रित को मिलेगी स्थाई अनुकंपा नियुक्ति, संयंत्र प्रबंधन ने पत्नी के नाम सौंपा पत्र

मृत बीएसपी कर्मी के पात्र आश्रित को मिलेगी स्थाई अनुकंपा नियुक्ति, संयंत्र प्रबंधन ने पत्नी के नाम सौंपा पत्र


मृत बीएसपी कर्मी के पात्र आश्रित को मिलेगी स्थाई अनुकंपा नियुक्ति, संयंत्र प्रबंधन ने पत्नी के नाम सौंपा पत्र

भिलाई नगर 17 अगस्त बीएसपी कर्मी चार्जमेन सह ऑपरेटर सुबोध कुमार ताम्रकार के निधन पर संयंत्र प्रबंधन के द्वारा उनकी पत्नी के नाम स्थाई अनुकंपा नियुक्ति पत्र आज उनके बड़े भाई मनोज कुमार ताम्रकार को सौंपा इस पत्र में उल्लेखित किया गया है कि निष्पक्ष जांच पूर्ण होने के पश्चात सुबोध कुमार ताम्रकार के पात्र आश्रित को स्थाई अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी  सुबोध कुमार ताम्रकार  कल सामान्य पाली में कार्य के दौरान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। वह संयंत्र के एम एस जी विभाग में चार्ज मेन सह ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही यूनियन नेताओं में संतोष कुमार पाराशर, संजय ढोल,  प्रशांत क्षीरसागर, नरेन्द्र पांचे मृतक व्यक्ति के  परिवार के सदस्यों से मिले तथा संवेदना व्यक्त की। उसके पश्चात यूनियन नेताओं ने भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी  भूषण एक्का से मुलाकात की एवं कानूनी प्रक्रिया पंचनामा एवं पोस्टमार्टम जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया। उसे स्वीकार करते हुए श्री एक्का ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उसके पश्चात यूनियन नेताओं ने महाप्रबंधक (आई.आर.) जे.एन.ठाकुर से बातचीत कर स्व. सुबोध कुमार ताम्रकार  के परिवार के एक आश्रित व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति के लिए अनुरोध किया। प्रबंधन ने तत्काल निर्णय लेते हुऐ मृतक व्यक्ति के बड़े भाई  मनोज कुमार ताम्रकार को बुला कर उनकी पत्नी श्रीमती प्रीतिका ताम्रकार के नाम पर स्थाई अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंप दिया। इस पत्र में उल्लेखित किया गया है कि स्वर्गीय सुबोध कुमार ताम्रकार के मामले की निष्पक्ष जांच के पश्चात उनके एक आश्रित पात्र को स्थाई अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने इस दुखद घटना के बारे में संवेदना व्यक्त की।