विधायक रिकेश सेन के धर्मांतरण कराने वालों की गर्दन काटने के बयान को संज्ञान में ले इलेक्शन कमीशन – रायपुर पहुंच सचिन पायलट ने कहा

विधायक रिकेश सेन के धर्मांतरण कराने वालों की गर्दन काटने के बयान को संज्ञान में ले इलेक्शन कमीशन – रायपुर पहुंच सचिन पायलट ने कहा



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा विधायक रिकेश सेन के धर्मांतरण करने वालों का सिर काट देना चाहिए वाले बयान पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। इस तरीके से धर्म, जाति और बिरादरी की बात करने से स्वस्थ्य लोकतंत्र की अच्छी परंपरा स्थापित नहीं हो रही है। विवादित बयान से पता चल रहा है कि भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

सचिन ने कहा कि तीसरे फेस का चुनाव बचा हुआ है। हमारे तमाम नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 29 अप्रैल को राहुल गांधी का दौरा है। 30 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश दौरे पर रहेंगे। 2 मई को प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी, हमारा फोकस लगातार छत्तीसगढ़ पर है और हमें जो फीडबैक लोगों से मिला है। दूसरे दौर के चुनाव के बाद बहुत अच्छा है, जिस भाषा का प्रयोग भारतीय जनता पार्टी के लोग लगातार कर रहे हैं। यह उनकी बौखलाहट का असर है। उससे साफ हो गया है कि उन्होंने जो टारगेट रखा था, वह उससे पिछड़ रहे हैं। बिरनपुर हत्याकांड में CBI की जांच को लेकर पायलट ने कहा कि कोई भी एजेंसी हो निष्पक्षता और तथ्यों के आधार पर काम करना चाहिए। प्रतिशोध और बदले की भावना से जांच नहीं होनी चाहिए। अफसर और एजेंसियों को दबाव में काम नहीं करना चाहिए। सारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। विपक्ष की आवाज को दबाना लोकतंत्र में अच्छी बात नहीं है। इंडिया एलायंस के तमाम प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। हमारे मेनिफेस्टो और हमारे कैंपेन को लोग पसंद कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की भाषण में जिस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है, चाहे वह मंदिर मस्जिद की बात हो, धर्म की बात हो, मंगल सूत्र की बात हो वह उनकी बौखलाहट को साफ कर रहा है।