भावी पीढ़ी के मध्य ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति समानता की मनोवृत्ति बन सके इसके लिए होंगे प्रयास- डॉ पांडेय, 🔴सूर्य विहार में आयोजित हुआ ट्रांसजेंडर दिवस समारोह, तीन जिलों के तृतीय लिंग समुदाय हुआ शामिल

भावी पीढ़ी के मध्य ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति समानता की मनोवृत्ति बन सके इसके लिए होंगे प्रयास- डॉ पांडेय, 🔴सूर्य विहार में आयोजित हुआ ट्रांसजेंडर दिवस समारोह, तीन जिलों के तृतीय लिंग समुदाय हुआ शामिल


भिलाई नगर 15 अप्रैल । सूर्य विहार में ट्रांसजेंडर दिवस समारोह का आयोजन तृतीय लिंग के मुद्दों पर कार्य कर रही डा सुचित्रा शर्मा और सूर्य विहार रेजिडेंट समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग, बेमेतरा और बालोद के ट्रांसजेंडर समुदाय के काफी लोगों ने शिरकत की।


उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी के अंतर्गत ट्रांसजेंडर कंचन सेंद्रे और विकास मेश्राम ने अपने विचारों और अनुभव को उपस्थित लोगों के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारती विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार तथा छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा शासन के दुर्ग संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉक्टर राजेश पांडेय उपस्थित थे। दोनों अतिथियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पहला प्रयास रहेगा कि दुर्ग जिले के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिससे आने वाली पीढ़ी में इस समुदाय के प्रति समानता की मनोवृत्ति बन सके। मित्तल हॉस्पिटल के डॉक्टर वच्छानी ने ट्रांसजेंडर शिशु के पैदा होने की स्थिति पर अपना उद्बोधन दिया।


इस कार्यक्रम में सूर्य विहार के निवासियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक तथा अन्य जिलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा विकास योजना के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री व्ही विश्वनाथन, रायपुर की शकुंतला फाउंडेशन की स्मिता गजेंद्र, ट्रांसजेंडर विषय पर शोध कार्य कर रही दो छात्राएं पूजा विश्वकर्मा और सोनम सिंह राजपूत,डॉ अंजना श्रीवास्तव वरिष्ठ सेविका और पुलिस काउंसलर, डॉ आभा शशि ,श्रीमती जानकी शर्मा, डॉ अमृता , डा आयुष्मान पाठक, डॉ माया पगाडे, दुर्ग साइंस कॉलेज से डॉ अश्विनी महाजन, तथा भारी मात्रा में सूर्य विहार के नागरिक उपस्थित रहे।