सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 27 फरवरी। नगर निगम बिलासपुर सीमा क्षेत्र में पानी टंकियों की सफाई का अभियान जारी है। आज कुदुदंड और पीजीबीटी कॉलेज परिसर स्थित टंकी की सफाई की जा रही है लिहाजा, यहां शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे इलाके के लगभग 35 हजार से अधिक घरों में वॉटर सप्लाई प्रभावित होगी। नगर निगम प्रशासन ने रहवासियों को सुबह के वक्त ही शाम के लिए पानी स्टोर करने की अपील की है।
गौरतलब हो कि नगर निगम का जल विभाग गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही जल जनित बीमारी की रोकथाम और एहतियात के लिए पानी टंकियों की सफाई को लेकर अभियान चला रहा है। इसकी वजह से अलग-अलग मोहल्लों में पानी सप्लाई के लिए बनी टंकियों की चरणबद्ध सफाई की जा रही है। आज कुदुदंड स्थित शहर के मुख्य पानी टंकी के साथ ही पीजीबीटी कॉलेज परिसर स्थित पानी टंकी की भी सफाई की जा रही है। जिससे तिलक नगर, डबरी पारा, राजेंद्र नगर, सिंधी कॉलोनी, ओमनगर, जरहाभाठा, वेयर हाउस रोड के साथ ही तारबाहर चौक, विद्या नगर, पुराना बस स्टैंड, मित्र विहार, जैकब चाल, अग्रसेन चौक, बौद्ध विहार टिकरापारा के साथ ही आसपास के इलाकों में शाम को पानी की सप्लाई बंद रहेगी।