पूर्व गृहमंत्री के ठिकानों पर ईडी का छापा, घंटों तक खंगाले दस्तावेज, 100 करोड़ रिश्वत लेने का मामला

पूर्व गृहमंत्री के ठिकानों पर ईडी का छापा, घंटों तक खंगाले दस्तावेज, 100 करोड़ रिश्वत लेने का मामला


पूर्व गृहमंत्री के ठिकानों पर ईडी का छापा, घंटों तक खंगाले दस्तावेज, 100 करोड़ रिश्वत लेने का मामला

मुंबई, 18 जुलाई। अवैध वसूली के आरोपों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके दो ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। रविवार की सुबह करीब 8 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने उनके नागपुर के काटोल और वाडविहिरा स्थित ठिकानों पर दबिश दी।

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने नागपुर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित काटोल टाउन में स्थित अनिल देशमुख के आवास पर छापा मारा। ईडी की टीम कटोल से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित वडविहिरा गांव भी पहुंची और अनिल देशमुख के पुश्तैनी मकान पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने अनिल देशमुख के दोनों आवास पर घंटों दस्तावेज खंगाले। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कारवाई की है। उनकी और उनके परिवार की 4.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जांच एजेंसी ने कुर्क की। अनिल देशमुख के खिलाफ यह ऐक्शन मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत किया गया है। 

ईडी सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई संपत्ति में मुंबई का करीब डेढ़ करोड़ रुपये का फ्लैट और रायगड़ में ढाई करोड़ रुपये कीमत की जमीन शामिल है।

अनिल देशमुख को ईडी ने तीन समन भेजे थे, लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। बाद में उन्होंने कानूनी प्रोटेक्शन के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। उस पर अभी सुनवाई होनी है। ईडी ने देशमुख के बेटे ऋषिकेश और पत्नी को भी समन भेजा था। वे दोनों भी जांच एजेंसी के सामने नहीं आए।