सुबह-सुबह पुलिस अधिकारियों एवं 100 से अधिक जवानों की छापेमारी, पकड़े गए 68 से अधिक अपराधी

<em>सुबह-सुबह पुलिस अधिकारियों एवं 100 से अधिक जवानों की छापेमारी, पकड़े गए 68 से अधिक अपराधी</em>


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क, 10 सितंबर। राजधानी पुलिस ने आज तड़के पूरे शहर को छान मारा। यह चेकिंग अभियान चुनावी तैयारियों के सिलसिले में चलाया गया था। इस दौरान सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, टीआई समेत सौ से अधिक सिपाही शामिल रहे।

तड़के प्रातः 5 बजे अलग अलग स्थानों में गुण्डा – बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी / चेकिंग कार्यवाही किया गया। थाना टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, पंडरी, कबीर नगर, डी. डी. नगर, आजाद चौक, विधानसभा, खम्हारडीह, पुरानी बस्ती, गंज, सरस्वती नगर, आमानाका क्षेत्र स्थित बी.एस.यू. पी. कालोनियों, देवारडेरा, नेहरू नगर, गोकुल नगर, कालीबाड़ी, बीरगांव, गाजीनगर, रामनगर, खमतराई बस्ती सहित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में छापेमार/चेकिंग कार्यवाही की गई। इस दौरान 7 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 4 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 3 आरोपियों से गांजा जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के 2 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त 68 अपराधियों के विरूद्ध अलग- अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही 20 गिरफ्तारी वारंट, 9 स्थाई वारंट तामिल करते हुए धारा 327 भादवि के फरार 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही बी.एस.यू. पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई। पुलिस ने कहा है कि अभियान लगातार जारी रहेगा।