दुर्ग कोरोना ब्रेकिंग : जिले में चार कंटेनमेंट जोन घोषित, चारों में रहेगा लॉकडाउन, 14 मरीजों की ट्रैवल्स हिस्ट्री, मैत्री कुंज से एक ही परिवार के तीन सदस्य ,सर्वाधिक 31 मरीज भिलाई से

दुर्ग कोरोना ब्रेकिंग : जिले में चार कंटेनमेंट जोन घोषित, चारों में रहेगा लॉकडाउन, 14 मरीजों की ट्रैवल्स हिस्ट्री, मैत्री कुंज से एक ही परिवार के तीन सदस्य ,सर्वाधिक 31 मरीज भिलाई से


दुर्ग कोरोना ब्रेकिंग : जिले में चार कंटेनमेंट जोन घोषित, चारों में रहेगा लॉकडाउन, 14 मरीजों की ट्रैवल्स हिस्ट्री, मैत्री कुंज से एक ही परिवार के तीन सदस्य ,सर्वाधिक 31 मरीज भिलाई से

दुर्ग 2 अगस्त । जिले में कल एक ही दिन 70 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद नगर निगम भिलाई क्षेत्र में दो जामुल पालिका क्षेत्र में एक एवं रिसाली निगम क्षेत्र में एक स्थान को कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है चारों कंटेंटमेंट जोन मैं लॉकडाउन रहेगा कोई भी बाहरी एवं भीतरी व्यक्ति आवागमन नहीं कर सकेगा। कल मिले संक्रमित मरीजों में 14 मरीजों की ट्रैवल्स हिस्ट्री रही है और प्रत्येक मरीज से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर 20 लोग संपर्क में रहे हैं।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कल 70 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें सर्वाधिक भिलाई शहरी क्षेत्र से 31 दुर्ग क्षेत्र से 12 पाटन ब्लॉक से 13 धमधा ब्लॉक से 9:00 एवं निकुम ब्लॉक से दो संक्रमित मरीज मिले हैं। जिन क्षेत्रों में 2 से अधिक मरीज मिले हैं उन्हें सूचीबद्ध करके उक्त क्षेत्र को नियमानुसार कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । जिसमें भिलाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत संतोषी पारा कैंप 2 भिलाई से चार संक्रमित मरीज मरीज मिले हैं । जिसमें एक 8 साल की बालिका एक 15 वर्षीय किशोरी 25 वर्षीय युवती एवं एक 17 साल का किशोर शामिल है। इसी तरह से भिलाई क्षेत्र में ही अर्जुन नगर कैंप एक को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां भी चार संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें एक 62 वर्षीय वृद्धा एक 30 वर्षीय युवती तथा 6 एवं 9 वर्ष के दो बालक शामिल है। इसी तरह से रिसाली निगम क्षेत्र में मैत्री कुंज सड़क 3 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। जबकि जामुल पालिका क्षेत्र में वार्ड 8 में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।

 डॉ ठाकुर ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन में शक्ति के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। जिसके तहत इस कंटेनमेंट जोन में पूर्णता लॉक डाउन की स्थिति रहेगी। कोई भी भारी एवं कोई भी भीतर से व्यक्ति आगमन नहीं कर सकेगा जरूरत की सभी वस्तुएं प्रभावित एवं पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी। ठाकुर ने बताया कि 70 मरीजों में 14 मरीज ऐसे हैं जिनकी ट्रैवल्स हिस्ट्री है और प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर कम से कम 20 व्यक्तियों के संपर्क में रहा है । इन सभी संपर्क वाले व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है। ताकि उनका भी कोविड-19 टेस्ट किया जा सके । डॉ ठाकुर के द्वारा जिले के प्रत्येक नागरिकों से सावधानी के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की गई है। ताकि महामारी को बढ़ने से रोका जा सके।