महतारी एक्सप्रेस (एम्बुलेंस) की कमी के कारण प्रसव पीडा़ होने पर परिजन खाट में ले पहुंचे अस्पताल
कोरबा, 28 जुलाई। कोरबा जिले के लगभग 70 किलोमीटर दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत लेमरु के आश्रित ग्राम काँटाद्वारी की प्रमिला बाई पति प्रताप कंवर को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो गर्भवती के घर वाले खाट में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के लिए प्रयास करने पर नहीं मिली। बताया गया कि एम्बुलेंस खाली नहीं है।