कोरोना महामारी से बीएसपी कर्मियों अधिकारियों के आश्रितों को चर्चा के दिल्ली लिए बुलाया केंद्रीय इस्पात मंत्री ने

कोरोना महामारी से बीएसपी कर्मियों अधिकारियों के आश्रितों को चर्चा के दिल्ली लिए बुलाया केंद्रीय इस्पात मंत्री ने


कोरोना महामारी से बीएसपी कर्मियों अधिकारियों के आश्रितों को चर्चा के दिल्ली लिए बुलाया केंद्रीय इस्पात मंत्री ने

भिलाई नगर 26 जुलाई । कोरोना महामारी से मृत भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों के परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर विगत 12 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। इसे संज्ञान में लेते हुए इस्पात मंत्रालय के द्वारा चर्चा के लिए आंदोलित परिजनों के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बुलाया गया है ।

इस संबंध में भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से शहादत देने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के आश्रित परिवार 15 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी मांगों पर प्रबंधन गंभीर नहीं हैं आश्रित परिवारों की समस्या बढ़ती जा रही है। इन परिवारों से मात्र एक बार आई आर विभाग में बुलाकर चर्चा की गई थी एवं उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया था तथा यह भी जानकारी दी गई थी कि इनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को सेल मुख्यालय भेज दिया गया है। 12 दिन भूख हड़ताल के बीतने के बाद भी प्रबंधन में बैठे उच्च अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं लगभग 250 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मृत्यु इस महामारी में हुई है । आश्रित परिवारों का कहना है कि कर्मचारी संयंत्र में कार्य के दौरान ही संक्रमित हुए थे । लगभग 4000 से ज्यादा कर्मचारी, अधिकारी करोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुए थे आश्रित परिवारों द्वारा इस्पात मंत्रालय में संपर्क किया गया था इस्पात मंत्रालय द्वारा आश्रित परिवारों को दिल्ली उद्योग भवन बुलाया गया है । आश्रित परिवार की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना हो गया है । जो संभवत बुधवार  28 जुलाई को मंत्रालय के उच्च अधिकारियों एवं इस्पात मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखेगा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक पत्र भी तैयार किया गया है । जिसमें संक्रमण से लेकर मृत्यु एवं उसके बाद आ रही समस्याओं को मंत्रालय को अवगत कराएगा तथा अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखेगा।