आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी रायपुर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर डॉ श्रीवास्तव ने दिया व्याख्यान, कुलपति के साथ किया पौधारोपण

आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी रायपुर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर डॉ श्रीवास्तव ने दिया व्याख्यान, कुलपति के साथ किया पौधारोपण


आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी रायपुर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर डॉ श्रीवास्तव ने दिया व्याख्यान, कुलपति के साथ किया पौधारोपण

रायपुर 6 अगस्त । आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी रायपुर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर आमंत्रित व्याख्यान के मुख्य वक्ता हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव थे। 

डॉक्टर श्रीवास्तव ने  व्याख्यान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व उसकी प्रक्रिया तथा आने वाली लागत के ऊपर विस्तार से जानकारी दी गई ।अनेक लोगों ने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की। इसके साथ साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को विभिन्न स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने हेतु भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दुबे कुलसचिव एवं समस्त प्राध्यापक गण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ऑफलाइन एवं ऑनलाइन रूप से उपस्थित थे। व्याख्यान के पश्चात डॉ प्रशांत श्रीवास्तव के द्वारा आईसीएफएआई विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।