युवा प्रकोष्ठ के संभागाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव ने किया संभाग का दौरा, गुंडरदेही में बैठक बाद किया पौधरोपण

युवा प्रकोष्ठ के संभागाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव ने किया  संभाग का दौरा, गुंडरदेही में बैठक बाद किया पौधरोपण


युवा प्रकोष्ठ के संभागाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव ने किया  संभाग का दौरा, गुंडरदेही में बैठक बाद किया पौधरोपण

भिलाई नगर, 13 जुलाई। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहा है। प्रदेश भर में साहू समाज के युवा पौध रोपण कर रहे हैं। प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम दुर्ग संभाग के बालोद जिले में आयोजित किया गया। 

दुर्ग संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष आनंद साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेमकिशन साहू, संगठन सचिव सूरज साहू, संभाग उपाध्यक्ष पंकज साहू, लिकेश साहू, सह सचिव अजीत साहू, समीर साहू, संगठन सचिव खेम दास साहू बालोद संभागीय जिला प्रभारी टुमन साहू, पवन साहू ने दौरा कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें गुण्डरदेही तहसील अध्यक्ष राम स्वरूप, तहसील युवा प्रकोष्ठ संयोजक चंद्रहास साहू ने पूरी टीम के साथ सामाजिक चर्चा पश्चात पौध रोपण किया। बालोद में टोमन साहू संयोजक तहसील युवा प्रकोष्ठ, विरेंद्र साहू, दानेश्वर साहू, धनेंद्र साहू, जयंत साहू, वामन साहू मीडिया प्रभारी, साहू समाज जिलाध्यक्ष बालोद किशोरी साहू, तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप साहू के मार्गदर्शन में साहू सदन गुंडरदेही नगर में युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिसमें आनंद साहू ने अनुपस्थित पदाधिकारियों के लिए शोकाज नोटिस भेजने जिला प्रभारी को निर्देश दिए। कार्यशाला हेतु विधानसभा वार साहू समाज के युवाओं को जोड़ने एवं समाज को गति प्रदान करने कहा गया। दोपहर 1 बजे से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए समाज की बैठक रखी गई। जिसमें संभाग पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, परिक्षेत्रीय पदाधिकारी व युवा साथियों की उपस्थिति रही।