विश्व मच्छर दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

विश्व मच्छर दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम


विश्व मच्छर दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

दुर्ग 20 अगस्त । राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, के अंतर्गत जिला दुर्ग मे आज  स्वास्थ्य विभाग,दुर्ग द्वारा “विश्व मच्छर दिवस” कार्यक्रम मनाया गया।

जिसमे वेक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, फाईलेरिया, जापानीज इंन्सेफिलाइटिस, से रोकथाम व बचाव की जानकारी दी गई। जिसमे कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को लगातार बनाये रखने की आवश्यकता को बताया गया। जिसमे आगामी माह मे मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग, टंकी व कूलरों की लगातार सफाई, उनके स्त्रोत व लार्वा नियंत्रण के लिए कार्यकर्ताओं व उनके टीम को निर्देशित किया गया। जिसके तहत मलेरिया विभाग दुर्ग की ओर से विगत वर्षों से ही मलेरिया नियंत्रण के लिए लगातार कार्य किये जा रहे है। जिससे जिले मे कुछ वर्षों से मलेरिया के सकारात्मक प्रकरणों मे कमी दर्ज की जा रही है। विभाग की ओर से गंबूजिया मछली का वितरण, मच्छरदानी का वितरण स्त्रोत नियंत्रण के कार्यो का लगातार फिल्ड मे किया जाना आदि के कार्य किये जा रहे है।

कार्यक्रम मे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बेंजारे, तकनीकी पर्यवेक्षक लक्की दुबे, विवेक कापरे, कमल तिवारी, समरेश पटेरिया व विभाग के मलेरिया निरीक्षक सुपरवाईजर एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।