खेला होबे के बाद दिल्ली में दीदी, “प्रणाम नहीं करोगे?” फोटो शेयर कर पूर्व IAS ने ली चुटकी, लोग करने लगे कमेंट
नई दिल्ली, 28 जुलाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के दौरान बंगाल का नाम बदलने और कोरोना वायरस वैक्सीन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात को लेकर ममता बैनर्जी ने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक सौजन्य भेंट है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बैनर्जी की इस मुलाकात को लेकर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि खेला होबे के बाद, दिल्ली में भी दीदी।
सीएम ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किया गया पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट में दोनों की तस्वीर भी साझा की, जिसमें पीएम मोदी और ममता बनर्जी एक-दूसरे के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दिये। पूर्व आईएएस ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “खेला होबे के बाद दिल्ली में दीदी, प्रणाम नहीं करोगे?” उनके इस ट्वीट के जवाब में असलम नाम के एक यूजर ने लिखा, “दीदी का खेला होबे इतना खतरनाक था कि पूरी मोदी सरकार हिल गई।”