डायल 112 के आरक्षक से की मारपीट, फाड़ी पुलिस वर्दी, आरक्षक की रिपोर्ट पर सुपेला थाने में मामला दर्ज

डायल 112 के आरक्षक से की मारपीट, फाड़ी पुलिस वर्दी, आरक्षक की रिपोर्ट पर सुपेला थाने में मामला दर्ज


डायल 112 के आरक्षक से की मारपीट, फाड़ी पुलिस वर्दी, आरक्षक की रिपोर्ट पर सुपेला थाने में मामला दर्ज

भिलाई नगर 1 अगस्त । पंडित दीनदयाल कॉलोनी चौकी स्मृति नगर क्षेत्र में कल पारिवारिक विवाद को सुलझा ने पहुंचे डायल 112 के आरक्षक के साथ आरोपी द्वारा मारपीट की गई एवं पुलिस वर्दी को फाड़ दिया गया रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ सुपेला पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।

सुपेला पुलिस के मुताबिक प्रार्थी थाना पुलगांव के आरक्षक लिनेश कुमार वर्मा 31 जुलाई  को वाहन डायल 112 में दोपहर 2:30 बजे  पर साथी चालक मनोज कुमार देशमुख के साथ ग्राम नगपूरा में तैनात था ।  करीब 16-26 बजे सी/4 रायपुर से इवेन्ट क्र.-49 पर दीनदयाल कालोनी एलआईजी 107 गीता सूर्यवंशी के द्वारा लड़ाई झगड़ा मारपीट की सूचना प्राप्त होने पर पुराना दीनदयाल कालोनी गीता सूर्यवंशी के मकान स्मृति नगर के पास पहुचे तो आरोपी चुन्नी लाल सूर्यवंशी नशे की हालत में अपने परिवार वालो के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जिसे समझाने का प्रयास किया। पुलिस वर्दी में होने के बावजूद चुन्नी लाल सूर्यवंशी के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुचाते हुए अश्लील गाली गुफतार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हाथ मुक्का से  मारपीट किया है। मारपीट करने से आरक्षक के गर्दन एवं पीठ  में चोटे आयी है। आरक्षक के यूनीफार्म को फाड़ दिया तथा नेम प्लेट को तोड़ दिया है। घटना को  साथी चालक मनोज कुमार देशमुख नहीं देखा। आरक्षक लिनेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस के द्वारा आरोपी चुन्नीलाल सूर्यवंशी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/21 धारा 186, 353, 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया है।