टाउनशिप सेक्टर 7 में मिला डेंगू का मरीज, पीड़ित बीएसपी कर्मी को रात में ही पूर्व पार्षद राजू ने कराया भर्ती, नगर निगम की मदद से प्रभावित क्षेत्र में दवाइयों का किया गया छिड़काव
भिलाई नगर 3 अगस्त । टाउनशिप क्षेत्र सेक्टर 7 सड़क 33 से डेंगू का मरीज मिला है। पूर्व पार्षद लक्ष्मीपति राजू के प्रयास से कल रात में ही सेक्टर 9 स्थित हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया एवं कल रात में ही उक्त क्षेत्र को। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैलाथियान, टेमीफास दवाई का छिड़काव एवं फॉगिंग करवाया गया।
पूर्व पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि कल रात में ही सेक्टर 7 सड़क 33 निवासी बीएसपी कर्मी के संभावित डेंगू मरीज होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल उनके द्वारा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को सूचित किया गया था । विधायक देवेन्द्र यादव के निर्देश पर लक्ष्मीपति राजू एंव स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम भिलाई धर्मेन्द्र मिश्रा ने तत्काल नगर निगम की डेंगू निरोधक टीम लेकर सड़क 33 सेक्टर 7 पहुंचे तथा सड़क के सभी घरों में मैलाथियान, टेमीफास दवाई का छिड़काव एवं फॉगिंग करवाया गया।
ताकि डेंगू के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके एवं डेंगू के मच्छर एवं लारवा का खात्मा हो सके। इधर बीएसपी के जनसंपर्क विभाग ने मरीज के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि की है जिसका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित सेक्टर 7 सड़क 33 निवासी है एवं यूनिवर्सल रेलवे विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत है। मरीज सहित आसपास के क्षेत्र में दवाई का छिड़काव किया गया है । साथ ही सर्वे करते हुए सभी रहवासियों को कूलर सहित जमे हुए पानी में दवाइयों का छिड़काव करने कहा गया है। ताकि डेंगू के संक्रमण को रोका जा सके।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे ने बताया कि 4 दिन पूर्व नागपुर से भिलाई पहुंचे तो युवक भी डेंगू पॉजिटिव मिले हैं उन्होंने बताया कि जिले में करीब 11 की संख्या में डेंगू से पीड़ित माह जनवरी से अब तक मिल चुके है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि कूलर की नियमित सफाई करें तथा जमे हुए पानी में टेमीफास अथवा काले तेल का छिड़काव करें । ताकि डेंगू के मच्छर एवं उसके लार्वा को समाप्त किया जा सके।