मौखिक सूचना देकर ट्रेन की लेटलतीफी और रद्द किए जाने के विरोध में सांसद निवास पर बोला हल्ला 🔵 किया गया प्रदर्शन – पलाश लिमेश

<em>मौखिक सूचना देकर ट्रेन की लेटलतीफी और रद्द किए जाने के विरोध में सांसद निवास पर बोला हल्ला 🔵 किया गया प्रदर्शन – पलाश लिमेश</em>



भिलाई नगर, 10 मई। कल शाम युवा कांग्रेस द्वारा बगैर सूचना दिए सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव करने के विरोध में भाजयुमो ने मोर्चा खोल दिया है। इस घेराव प्रदर्शन की सूचना शासन प्रशासन को बिना दिए युकां और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद निवास घेरने के विरोध में युवा मोर्चा ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत देकर एफआईआर करने की मांग की है।
प्रदर्शन की अनुमति या पूर्व सूचना के संबंध में युकां के वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश ने CGNewsonline को बताया कि इसकी मौखिक सूचना दी गई थी और निश्चित समय अनुरूप कल शाम छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर भिलाई जिला, दुर्ग जिला एवं दुर्ग ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में सांसद विजय बघेल के सेक्टर-5 स्थित निवास के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। दरअसल छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में लगातार ट्रेन कैंसल किए जाने और रेलवे में व्याप्त अवव्यस्था से हाहाकार मचा हुआ है। निरंतर ट्रेनें रद्द एवं विलंब से चलने की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं लगातार किराया में वृद्धि तथा बिना सूचना के ट्रैन के समय परिवर्तन किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा के 9 सांसद होने के बावजूद ट्रेनों को लेकर नागरिकों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके तहत युवा कांग्रेस द्वारा सांसद जगाओ अभियान को लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल के निवास के सामने धरना देकर ट्रेनों की सुविधाओं के लिये मांग की गई।


इस दौरान प्रदर्शन में युवा कांग्रेस भिलाई जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर, दुर्ग शहर जिला अध्यक्ष आयूष शर्मा, दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख, प्रदेश सचिव मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष शोयब मोहम्मद, खिलेश्वर, जिला महासचिव प्रियांशु वर्मा, भास्कर दुबे, सतनाम सिंह, एकांत साहू, अमन सेठिया, सीमांत कुमार, करन आर्या, सिद्दांत, संजय चौधरी, आशुतोष सिंह, एनएसयूआई दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष विनिश साहु, उपाध्यक्ष राजा अली, रत्नदीप कसेर, गोल्डी कोसरे, सतीश रजक, पृथ्वी चंद्राकर, चिराग शर्मा, तनीष पटनी, भूपेश सेन, अनिल सोनी, हेमंत साहू, रोहित गायकवाड, मेहुल सातक, नंद साहू, नीरज साहू, हुमांशु साहू आदि उपस्थित रहे।