दूसरे के मकान को स्वयं का बताकर सहायक लोको पायलट से किया सौदा, अग्रिम राशि के रूप में लिए 6 लाख, ठगी का खुलासा होने पर, आरोपी तीनों सगे भाई के खिलाफ जुर्म दर्ज

दूसरे के मकान को स्वयं का बताकर सहायक लोको पायलट से किया सौदा, अग्रिम राशि के रूप में लिए 6 लाख, ठगी का खुलासा होने पर, आरोपी तीनों सगे भाई के खिलाफ जुर्म दर्ज


दूसरे के मकान को स्वयं का बताकर सहायक लोको पायलट से किया सौदा, अग्रिम राशि के रूप में लिए 6 लाख, ठगी का खुलासा होने पर, आरोपी तीनों सगे भाई के खिलाफ जुर्म दर्ज

भिलाई नगर 7 अगस्त । औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड भिलाई के तीन सगे भाइयों के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के मकान को स्वयं का बताकर बेचने का सौदा कर के सहायक लोको पायलट से ₹600000 की ठगी की गई।

भट्टी पुलिस के मुताबिक प्रार्थी दीपक विश्वकर्मा पिता  नरेश कुमार विश्वकर्मा  क्वार्टर नं 2/D , सडक नं. 05, सेक्टर 04 भिलाई के रहने वाले हैं। सहायक लोको पायलट के पद पर रेलवे में नौकरी करता है। नवम्बर 2019 को तीन सगे भाई अक्षय कुमार, विजय कुमार एवं सुनील कुमार निवासी वासुकी विद्यालय, हाऊसिंग बोर्ड कैलाश नगर भिलाई का मकान खरीदने का सौद 29 लाख रुपए  मे तय होकर इकरारनामा किये । इकरारनामा के मुताबिक दीपक विश्वकर्मा ने 11 नवंबर 2019 को भारतीय स्टेट बैंक के चेक के माध्यम से 6 लाख रुपए  बतौर बयाना अक्षय कुमार को दिया । चूंकि विजय कुमार और अक्षय कुमार के संयुक्त नाम पर रजिस्ट्री शुदा मकान कैलाश नगर कुरूद प.ह.नं. 19 खसरा नं. 1574 / 412 रकबा 25X40 1000 वर्ग फिट था । दोनो भाईयो विजय कुमार और अक्षय कुमार के नाम पर है उक्त मकान क्रय के सम्बन्ध मे सुनील कश्यप द्वारा योजना बनाकर षडयंत्र कर तीनों भाईयो ने मिलकर 6 लाख रूपये लेकर मकान की रजिस्ट्री के लिए घुमाते रहे और एक इकरारनामा करते हुए 10 माह का समय लेकर 9 मई 2021 को रकम 6 लाख रूपये वापस करने चेक क्रमांक 184164 भारतीय स्टेट बैंक प्रदान किया । लेकिन जब चेक को आहरण के लिए बैंक मे लगाया। बैंक से जानकारी प्राप्त हुई थी चेक जारीकर्ता ने अपना फर्जी हस्ताक्षर किया है । जिस कारण चेक अनादरित हो गया ।  विजय कुमार, अक्षय कुमार तथा सुनील कुमार के द्वारा सोची समझी और योजनाबद्ध तरीके से दीपक विश्वकर्मा के साथ 6 लाख रूपये लेकर गबन किया है। दीपक के द्वारा रुपए वापसी की मांग तीनों भाइयों से की गई। तीनो भाई उल्टे दीपक को धमकाने लगे। 1 अगस्त 2021 को दीपक ने पुनः अक्षय कुमार , विजय कुमार और सुनील कुमार से 6 लाख रूपये की मांग किये तो तीनो ने पैसा न देकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। दीपक द्वारा छत्तीसगढ सरकार के वेवसाईट भुईया मे खसरा नं. 1574 / 412 का मालिक कुणाल चन्द्राकर दिखा रहा है । अक्षय कुमार, विजय कुमार एवं सुनील कुमार तीनो ने मिलकर योजना बनाकर षडयंत्र पूर्वक दुसरे के मकान को अपना मकान होना बताकर सौदाकर 6 लाख रूपये लेकर धोखाधडी किये है । दीपक विश्वकर्मा द्वारा 6 अगस्त को की गई रिपोर्ट पर से भट्टी पुलिस के द्वारा तीनों भाइयों के खिलाफ भा द वि की धारा 120 420 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।