संयंत्र कर्मी का प्लांट गैरेज के पास संदिग्ध अवस्था मे मिला शव, जांच जारी
भिलाई नगर 16 अगस्त । भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर प्लांट गैरेज के पास संयंत्र कर्मी मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था । जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। बीएसपी कर्मी की मौत का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
संयंत्र प्रबंधन ने बताया कि संयंत्र कर्मी सुबोध कुमार ताम्रकार पर्सनल नंबर 154615 उम्र 46 की आज दोपहर को 3:30 बजे के लगभग प्लांट गैरेज के पास सडक पर संदिग्ध हालत मे पड़ा हुआ था । जिसे शीघ्र ही अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया । संयंत्र कर्मी दुपहिया वाहन मे सवार थे । घटनास्थल पर दुपहिया वाहन खडी हालत में मिलने से मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। संयंत्र प्रबंधन ने संभावना व्यक्त की है कि अज्ञात वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त कर सकता है। सूचना मिलते ही सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच । मृतक सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग मे ही पदस्थ थे। फिलहाल मौत के कारणो का पता नही चल पाया है।