कैलाश नगर कुरूद क्षेत्र में जमे वर्षा के पानी से डेंगू बीमारी के फैलने का खतरा, सेंट थॉमस मिशन ने निगम प्रशासक को लिखा पत्र

कैलाश नगर कुरूद क्षेत्र में जमे वर्षा के पानी से डेंगू बीमारी के फैलने का खतरा, सेंट थॉमस मिशन ने निगम प्रशासक को लिखा पत्र


कैलाश नगर कुरूद क्षेत्र में जमे वर्षा के पानी से डेंगू बीमारी के फैलने का खतरा, सेंट थॉमस मिशन ने निगम प्रशासक को लिखा पत्र

भिलाई नगर 22 जुलाई। वार्ड क्रमांक 16 कैलाश नगर स्थित सेंट थॉमस मिशन चर्च के आसपास साफ सफाई करने एवं जमे हुए बारिश के पानी की निकासी के लिए मिशन द्वारा नगर पालिक निगम प्रशासक को पत्र लिखकर आगरा किया गया है।

सेंट थॉमस मिशन के कोषाध्यक्ष फादर अजू के वर्गीस ने इस पत्र में उल्लेखित किया है कि मिशन चर्च के आसपास पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हुआ है और इस जमे हुए पानी के कारण डेंगू जैसी खतरनाक  बीमारी होने की आशंका है।

जिसके कारण मोहल्ले वासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है साथ ही इस पत्र में उन्होंने उल्लेखित कियाल है कि समूचे नगर में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। साथ ही सड़क के किनारे बारिश के मौसम में अनावश्यक रूप से खरपतवार भी उगाई हैं । जिसके कारण आवागमन में वाहनों को परेशानी व असुविधा हो रही है। इन सभी समस्याओं का निराकरण करने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया है।