*राहुल के साथ सीएम भूपेश की कल बैठक, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी हो सकती है चर्चा*

*राहुल के साथ सीएम भूपेश की कल बैठक, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी हो सकती है चर्चा*


राहुल के साथ सीएम भूपेश की कल बैठक, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी हो सकती है चर्चा   

रायपुर, 20 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अहम बैठक तय होने की खबर मिली है। माना जा रहा है कि राहुल के साथ बैठक में प्रदेश के राजनीतिक विषयों के साथ-साथ यूपी चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल की कल सुबह राहुल गांधी के साथ बैठक हो सकती है। बैठक में मुख्य रूप से यूपी चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा कि यूपी में अब तक के प्रचार से पार्टी हाईकमान संतुष्ट हैं, और वहां सीएम भूपेश बघेल की टीम ने बेहतर काम किया है। यही वजह है कि डेढ़ दर्जन विधायकों को वहां पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जा रहा है। इन विधायकों की प्रियंका गांधी के साथ बैठक भी हो चुकी है। चुनाव प्रचार के अगले चरण में कांग्रेस आक्रामक रूप से अभियान चलाएगी जिसमें सीएम भूपेश बघेल की अहम भूमिका रहेगी। राहुल के साथ बैठक में चुनाव में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विशेष रूप से बात होनी है। छत्तीसगढ़ में किसानों से 25 सौ रूपए क्विंटल में धान खरीदने और गोधन न्याय योजना को प्रमुखता से प्रचारित किया जाएगा। यही नहीं, भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को सालाना छह हजार रूपए देने का फैसला भी लुभाने वाला है। इन सब पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर भी राहुल गांधी के साथ चर्चा होगी। 

गौरतलब हो कि प्रदेश में 15 नगरीय निकायों के चुनाव हो रहे हैं। इसको लेकर सीएम, राहुल गांधी को फीडबैक दे सकते हैं। कांग्रेस को तकरीबन सभी निकायों में जीत की उम्मीद है। यही नहीं, पार्टी संगठन, और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी सीएम की राहुल गांधी के साथ चर्चा हो सकती है। सीएम ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए थे और राहुल के साथ बैठक में इस पर अपना रूख साफ कर सकते हैं। बहरहाल सीएम के दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।