सीएम बघेल की आज तीन बजे होगी राहुल गांधी से मुलाकात, मंत्री लखमा व विधायक दिल्ली रवाना, मरकाम ने कहा हाईकमान द्वारा दिल्ली बुलाये जाने की खबर गलत,अनुशासन रखने की अपील

सीएम बघेल की आज तीन बजे होगी राहुल गांधी से मुलाकात, मंत्री लखमा व विधायक दिल्ली रवाना, मरकाम ने कहा हाईकमान द्वारा दिल्ली बुलाये जाने की खबर गलत,अनुशासन रखने की अपील


सीएम बघेल की आज तीन बजे होगी राहुल गांधी से मुलाकात, मंत्री लखमा व विधायक दिल्ली रवाना, मरकाम ने कहा हाईकमान द्वारा दिल्ली बुलाये जाने की खबर गलत,अनुशासन रखने की अपील

रायपुर, 27 अगस्त। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर तेज हुए सियासी हलचल के बीच विधायकों और कांग्रेस नेताओं का दिल्ली प्रवास जारी है। आज सुबह नियमित विमान से आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक चंदन कश्यप, विधायक रेखचंद जैन व राजमन बेंजामिन भी दिल्ली रवाना हुआ। इस तरह चार मंत्री और 28 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। अगली फ्लाइट से और भी विधायकों का दिल्ली प्रवास हो सकता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थोड़ी ही देर में नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो रहे हैं। उनके साथ मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो.अकबर, रुचिर गर्ग, प्रदीप शर्मा, विजय भाटिया, रमेश आर्मो रवाना होंगे।

कांग्रेस के महासचिव पीएल पुनिया ने दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी है कि आज दोपहर 3 बजे उनका कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात का समय निर्धारित है। साथ ही उन्होंने दोहराया है कि छत्तीसगढ़ से आ रहे विधायकों को संगठन की ओर से दिल्ली नहीं बुलाया गया है। उनका किसी भी नेता से मुलाकात का कार्यक्रम तय नहीं है।

इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पहुंचे कुछ विधायकों ने पीएल पुनिया से मुलाकात कर उन्हें कहा है कि प्रदेश में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिये। इससे पार्टी में अस्थिरता आ सकती है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत मुश्किल हो सकती है। हालांकि अधिकारिक रूप से विधायकों की पुनिया से मुलाकात की जानकारी संगठन या विधायकों की ओर से नहीं दी गई है।

आज दिल्ली रवाना होने वाले अन्य नेताओं में विधायक अरुण वोरा व दलेश्वर साहू भी शामिल हैं। इसके अलावा खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कर्मकार एवं सन्निर्माण मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल के भी दिल्ली रवाना होने की जानकारी मिली है।  

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पार्टी के विधायकों से अनुशासन बनाये रखने तथा पार्टी के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि हाईकमान ने उन्हें दिल्ली आने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि विधायकों को भी दिल्ली नहीं बुलाया गया है।