मुख्यमंत्री ने सतीश जायसवाल को वसुंधरा सम्मान से किया सम्मानित, समारोह में वसुंधरा एवं बहुमत के अगस्त अंक का लोकार्पण
भिलाई नगर 15 अगस्त । मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में ख्यातिप्राप्त लेखक सतीश जायसवाल को 21 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की। समारोह मे मुख्य वक्ता के रूप में संपादक/पत्रकार डा हिमांशु द्विवेदी तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध पत्रकार रमेश नैयर मौजूद रहे। सवा घंटे तक चले इस आयोजन का जनसंपर्क विभाग द्वारा लाइव प्रसारण किया गया।
कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की 45 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस समारोह में प्रदीप चौबे एवं कृषि मंत्री, रविन्द्र चौबे भी समारोह में शामिल हुए ।
आयोजन में प्रतिष्ठित लेखकों, पत्रकारों, राजनीतिज्ञों के अलावा जनसंपर्क आयुक्त डॉ एस भारतीदासन, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव बी के एस रे तथा इंदिरा मिश्र, प्रशासनिक अधिकारियों ,विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों सहित अनेक शख्सियत उपस्थित थे।
समारोह में वसुंधरा एवं बहुमत के अगस्त अंक का लोकार्पण भी किया गया। आयोजकीय वक्तव्य विनोद मिश्र ने दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन प्रो डी एन शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जनवादी शायर मुमताज ने किया।
यह आयोजन संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकजागरण की मासिक पत्रिका वसुंधरा एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा किया गया।