छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन नई कार्यकारणी गठित डॉक्टर एस भारतीदासन अध्यक्ष बशीर अहमद महासचिव

छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन नई कार्यकारणी गठित डॉक्टर एस भारतीदासन अध्यक्ष बशीर अहमद महासचिव


छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन नई कार्यकारणी गठित डॉक्टर एस भारतीदासन अध्यक्ष बशीर अहमद महासचिव

भिलाई नगर 12 दिसंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन की कार्यकारणी एवम सामान्य सभा की बैठक आज होटल सेंट्रल पार्क, जी.इ. रोड, भिलाई में आयोजित की गई जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो स्तर में की गई। इस अवसर पर बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग से  हरगुलशन सिंह एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से  डॉ. अतुल शुक्ला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे तथा भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन से पर्यवेक्षक के रूप में देबेन्द्र कुमार साहू, सहसचिव भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन ज़ूम कॉन्फ़्रेंसिंग मीटिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।  छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में  सहीराम झाखड़, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय  वॉलीबॉल  खिलाड़ी, कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सभा की अध्यक्षता अजीत सिंह पटेल ने की, इसके पूर्व बैठक में विगत वर्ष की 14 वी वार्षिक आम सभा की बैठक के प्रतिवेदन का अनुमोदन , वर्ष 2020 – 21 की सचिव रिपोर्ट के प्रतिवेदन का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2020 – 21 की ऑडिट रिपोर्ट प्रतिवेदन का अनुमोदन, वर्ष 2021- 22 के  लिए अनुमानित बजट के प्रतिवेदन का अनुमोदन, वर्ष 2021-22के ऑडिट हेतु  पियूष जैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।  इसके अलावा वार्षिक खेल गतिविधि में राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर प्रतियोगिता का आबंटन रायपुर जिला को तथा सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आबंटन जांजगीर-चाम्पा जिला को किया गया।

2021 से 25 की नवीन कार्यकारणी के अध्यक्ष डॉ. एस. भारतीदासन (वरिष्ठ, आई ए एस), विशेष सचिव,  मुख्यमंत्री, विशेष सचिव कृषि विभाग ने आन लाइन उपस्थित होकर सभा को संबोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचित सदस्यो को बधाई दिया, उन्होंने कहा की फेंसिंग खेल को छत्तीसगढ़ में  नवीन उचाईयो पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे, उन्होंने अपने उदबोधन में राज्य खेल संघ के सभी सदस्यों को पुरे जोश एवं उत्साह के साथ फेंसिंग खेल को राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर मोस्ट पापुलर स्पोर्ट्स के रूप में प्रचलित करने के लिए प्रयास करेंगे। शासन से हर संभव मदद मुहिया करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। छतीसगढ़ प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन क़े अध्यक्ष एवं राज्य क़े  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी क़े मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ का फेंसिंग खेल राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ क़े खिलाड़ियों क़ो आने वाले वर्षों मे नवीन उपलब्धि हासिल करेगा।

चुनाव अधिकारी ने नवीन कार्यकारणी 2021 25 के लिए निर्वाचित पदाधिकारियो की घोषणा की। अंत में अन्य कार्यसूची न होने के कारण सभा की अध्यक्षता कर रहे संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल ने सभा की समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश जो संघ के अध्यक्ष एवं सचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ अरुण द्विवेदी, छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल भी उपस्थित थे।

नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ एस. भारतीदासन विशेष सचिव मुख्यमंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष उद्योगपति सुनील रामदास अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष रायपुर उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड अजीत सिंह पटेल, उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष बिलासपुर प्रिंस भाटिया, उपाध्यक्ष एवं सचिव राजनांदगांव के कोंडया उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष भिलाई नगर निगम क्षेत्र कमल चौहान उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष रिसाली नगर निगम क्षेत्र संतोष देवांगन, महासचिव एवं जिला अध्यक्ष दुर्ग बशीर अहमद खान, पांच संयुक्त सचिवों में निखिल कुमार जम्बुलकर, अखिलेश दुबे, वरुण पांडे, संतोष साहू, संतोष कुमार जंघेल कोषाध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता कार्यकारिणी 5 सदस्यों में रामकुमार ,उमेश सिंह, समीर खान, जुबेर महमूद श्रीमती रुकमणी शामिल है।