राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ फ़ैलाने के आरोप में न्यूज़ एंकर को गिरफ्तार करने गई छग और यूपी पुलिस में ट्वीटर वार

राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ फ़ैलाने के आरोप में न्यूज़ एंकर को गिरफ्तार करने गई छग और यूपी पुलिस में ट्वीटर वार


राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ फ़ैलाने के आरोप में न्यूज़ एंकर को गिरफ्तार करने गई छग और यूपी पुलिस में ट्वीटर वार

रायपुर, 5 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन के घर छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची है। 

जानकारी के अनुसार इस मामले में ग़ाज़ियाबाद पुलिस रोहित को गिरफ़्तार करने से रोक रही है जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस के पास वारंट है। वहीं इस मामले में एंकर रोहित रंजन ने ट्वीट कर लिखा कि बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है, क्या ये क़ानूनन सही है?

इसके जवाब में रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है फिर भी अब उन्हें सूचित किया जाता है।पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए। 

इसके बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट किया कि यह प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

आज सुबह 5:30 बजे रायपुर पुलिस एंकर रोहित को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पहुंची। इसके बाद रोहित रंजन ने सुबह 6ः16 बजे ट्वीट किया और यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है। इस बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पुलिस भी रोहित के घर पहुंच गई। वहां रोहित की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और इंदिरापुरम पुलिस के बीच खींचतान चल ही रही थी कि नोएडा पुलिस की भी मौके पर एंट्री हो गई। नोएडा पुलिस ने कहा कि उनके यहां रोहित के खिलाफ केस दर्ज है और वह रायपुर पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई।