CAPF भर्ती : सरकार ने बताया, सीआरपीएफ, सीआईएसफ बीएसएफ आइटीबीपी समेत कई बलों में 83000 पद खाली, शीघ्र भरे जाएंगे सभी पद

CAPF भर्ती : सरकार ने बताया, सीआरपीएफ, सीआईएसफ बीएसएफ आइटीबीपी समेत कई बलों में 83000 पद खाली, शीघ्र भरे जाएंगे सभी पद


CAPF Recruitment : केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 1 जनवरी 2023 तक कुल स्वीकृत 10,15,237 पदों में से 83,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 1 जनवरी 2023 तक कुल स ऐप पर पढ़ें 10,15,237 पदों में से 83,000 से अधिक पद खाली पड़े है । ये पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राइफल्स में हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 और जनवरी 2023 के बीच 32,181 लोगों की भर्ती की गई है। इसके अलावा 64,444 रिक्तियों के नोटिफिकेशन निकाले गए हैं और ये भर्तियां अपने विभिन्न चरणों में हैं। इन भर्ती पक्रियाओं को 2023 में ही खत्म करने की योजना है।

मंत्री ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि रिक्तियों के कारण मौजूदा कर्मियों को ओवरटाइम काम करना पड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। यूपीएससी, एसएससी और संबंधित बलों के माध्यम से गृह मंत्रालय इन रिक्तियों को तेजी से भरने के लिए अहम कदम उठा रहा है और आगे भी उठाएगा।

वर्तमान में चल रही है जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

एसएससी की ओर से जीडी कांस्टेबल के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा चल रही है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स में राइफलमैन और एनसीबी में सिपाही के 45000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। जीडी कांस्टेबल का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 10 जनवरी 2023 से शुरू हुआ था और 14 फरवरी 2023 तक चलेगा।