कोविड से सुरक्षा एवं बचाव हेतु कैडेटों ने चलाया जागरूकता अभियान, निकाली जागरूकता रैली, "मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना" नारों के साथ दिया संदेश

कोविड से सुरक्षा एवं बचाव हेतु कैडेटों ने चलाया जागरूकता अभियान, निकाली जागरूकता रैली, "मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना" नारों के साथ दिया संदेश


कोविड से सुरक्षा एवं बचाव हेतु कैडेटों ने चलाया जागरूकता अभियान, निकाली जागरूकता रैली, “मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना” नारों के साथ दिया संदेश

भिलाई नगर 8 अगस्त । कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ( छात्र ) ने कोविड की दूसरे दौर की भयावह स्थिति से सबक लेते हुए कोरोना वायरस की तीसरे दौर आने के पूर्व ही उससे बचाव हेतु लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु एनसीसी कैडेट सोशल मीडिया का उपयोग करने के साथ-साथ आज सेक्टर सात में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया ।रैली के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, भीड़भाड़ वाले इलाकोंं में अनावश्यक न जाने ,  वेक्सीन लगवाने हेतु जागरूक किया।इसके लिए शासकीय स्लोगन के साथ साथ गाड़ीयों व ट्रकों के पीछे लिखे संदेशों और शायरी का भरपूर उपयोग किया।

जैसे

*”देखो मगर प्यार से….*

*कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से”*

—-

*”मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना*

*जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना”*

—-

*”हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा*

*टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा”*

—-

*”टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे*

*लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे”*

—-

*”यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज*

*तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज”*

—-

*”टीका नहीं लगवाने से*

*यमराज बहुत खुश होता है।”*

*”चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल*

*वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल”*

—-

*”बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला*

*अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला”*

—-

*”कोरोना से सावधानी हटी,*

*तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी”*

—-

इस जागरूकता रैली के आयोजन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ ० हरीश कुमार कश्यप के निर्देशन में किया गया। सार्जेंट सोनू कुमार के साथ-साथ के० अजय राव, कोमल नागदौने, दुर्गेश ने रैली का नेतृत्व किया और कैडेट राजकुमार, गणेश्वर,मिलिंद,टीकम, द्रविड़,सौरभ सिंह,शाजिब अली सहित २६ कैडेटों ने व पूर्व कैडेट राजेंद्र ने विशेष सहयोग किया।