दुर्ग संभाग में सरपंच दंपत्ति के शव को रखकर सरपंच संघ ने किया 4 घंटे तक चक्का जाम, बिलासपुर भाटापारा मुंगेली मार्ग पर आवागमन हुआ प्रभावित, मुआवजा देने की घोषणा के बाद मामला हुआ शांत

दुर्ग संभाग में सरपंच दंपत्ति के शव को रखकर सरपंच संघ ने किया 4 घंटे तक चक्का जाम, बिलासपुर भाटापारा मुंगेली मार्ग पर आवागमन हुआ प्रभावित, मुआवजा देने की घोषणा के बाद मामला हुआ शांत


बेमेतरा / नवागढ़ 11 सितंबर । नवागढ़ में सरपंच संघ ने सरपंच एवं उनके पति के शव को रखकर चक्काजाम किया गया । शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 4 घंटे तक प्रदर्शन के बाद प्रशासन के द्वारा चार चार लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा करने पर मामला शांत हुआ। चक्का जाम के चलते बिलासपुर, मुंगेली व भाटापारा मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ।
पूरा मामला बेमेतरा जिले का है जहां नवागढ़ के राजीव गांधी चौक में राज्य सरपंच संघ की ओर से कल देर रात एक्सीडेंट से ग्राम पंचायत चरगवां के सरपंच श्रीमती धर्मिन बाई निषाद व उसके पति कौशल निषाद की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रदेशभर से आए हुए सरपंच संघ प्रतिनिधि व जिला सरपंच संघ की ओर से नवागढ़ के राजीव गांधी चौक में मृतक सरपंच व उसके पति के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है,और जमकर राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी की गई । उनकी मांग है मृतक सरपंच के परिवार के सदस्यों 50- 50 लाख रुपए मुआवजा, उनके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व उनके बच्चों को राज्य शासन पढ़ाई का खर्च उठाएं। इन्ही मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया है, चक्का जाम के चलते बिलासपुर, मुंगेली व भाटापारा मार्ग बंद हो गया है ,आक्रोशित सरपंचों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए । समझाने का प्रयास कर रहे हैं,चक्का जाम स्थल में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल भी पहुचे, मृतक सरपंच और उसके पति को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने कहा कि सरपंच संघ शासन से जो मांग रखे हैं वह उचित है इसे तत्काल पूरा करना चाहिए, लगातार 4 घंटे चले चक्का जाम के बाद जिला प्रशासन के अतिरिक्त कलेक्टर अनिल बाजपाई व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे भी चक्का जाम स्थल पर पहुंचे और सरपंच के प्रतिनिधियों से बात किए सरपंच संघ के द्वारा कहे गए मांगों को उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा मृतक के परिवारों को 04-04 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे ने उन्हें समझाया भी जिसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ। सरपंच व उसके पति के शव को उनके गृह ग्राम चरगवां के लिए रवाना कर दिया जाए जहां पर उसका अंतिम संस्कार होगा। चक्का जाम समाप्त हुआ। साथी संसदीय सचिव भी सरपंच के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके गांव रवाना हो गए।