योगा इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती 🟪 ऐसे करें अप्लाई 🟩 योगा टीचर के एक हजार से ज्यादा पद रिक्त

योगा इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती 🟪 ऐसे करें अप्लाई 🟩 योगा टीचर के एक हजार से ज्यादा पद रिक्त



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 22 फरवरी। राजस्थान के आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग ने योगा टीचर के पद पर बंपर वैकेंसी जारी की है। इस वैकेंसी के लिए भर्ती अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जिसमें 1,019 रिक्तियों की पेशकश की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन ऑफलाइन मोड से स्वीकार किए जाएंगे। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ayurmed.rajasthan.gov.in पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें बता दें कि भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है आप 26 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से योग शिक्षक के कुल 1019 पदों पर योग उम्मीदवारों कि नियुक्ति कि जाएगी। जिसमें आयुर्वेद के 1000 पद और होम्योपैथी के 19 पद शामिल है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। साथ ही योग में बीएससी या बीए, एमए या एमएससी या फिर आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, योग विज्ञान में 6 महीने के एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा की न्यूनतम योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग प्रशिक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 5000 रुपये से 8000 रुपये तक वेतन मिलेगा। पुरुष व महिला उम्मीदवारों को प्रतिमाह 250 रुपये प्रति घंटे की दर से मुआवजा दिया जाएगा।