सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 मई। UPSSSC JE Civil Mains 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने आज से जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून, 2024 है तथा शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म में बदलाव (करेक्शन) की अंतिम तिथि 14 जून, 2024 है। विदित हो कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2 हजार 847 पदों को भरना है।