सेक्टर 2 में बीएसपी आवास का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचा परिवार, बीएमएस के हस्तक्षेप के बाद नगर सेवा विभाग ने शुरू किया मरम्मत कार्य

सेक्टर 2 में बीएसपी आवास का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचा परिवार, बीएमएस के हस्तक्षेप के बाद नगर सेवा विभाग ने शुरू किया मरम्मत कार्य


सेक्टर 2 में बीएसपी आवास का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचा परिवार, बीएमएस के हस्तक्षेप के बाद नगर सेवा विभाग ने शुरू किया मरम्मत कार्य

भिलाई नगर 7 जुलाई । टाउनशिप के सेक्टर दो स्थित आवास का छज्जा बीती रात्रि भरभरा कर गिर गया । इस हादसे से घर में उपस्थित परिवार के सभी सदस्य भयभीत हो गए । हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ है। संयंत्र कर्मी से जानकारी मिलने के पश्चात भिलाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा नगर सेवा विभाग को मरम्मत कार्य शीघ्र करने के लिए कहां गया ।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकान नंबर  न.-3B, सड़क-15B, सेक्टर-02 संयंत्र कर्मी एस.उमापति परिवार सहित निवासरत है ।  उमापति, भिलाई इस्पात संयंत्र के एस.एम.एस.-02 में कार्यरत हैं। कल श्री उमापति रात्रि पाली में ड्यूटी गये हुए थे। तभी अचानक उनके क्वार्टर का किचन का छज्जा भरा कर नीचे गिर गया। श्री उमापति सौभाग्यशाली थे कि उस समय उनके परिवार का कोई भी सदस्य किचन में मौजूद नहीं था ।अन्यथा गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती थीं। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार के सभी सदस्य भयभीत गये और उन लोगों ने फोन के माध्यम से परिवार के मुखिया श्री उमापति को सूचना दी। श्री उमापति ने तुरंत इस घटना की जानकारी फोन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ के नेताओ को दी।

भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक नेता घटना स्थल पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया तथा तुरंत क्वार्टर की मरम्मत कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया। उसके पश्चात श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर एवं प्रशांत क्षीरसागर ने नगर सेवा विभाग के सिविल अनुभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बातचीत की एवं तत्काल मरम्मत कार्य की मांग की। उसके पश्चात श्री लहरें  के नेतृत्व में नगर सेवा विभाग के अधिकारियों की टीम सेक्टर -02, घटना स्थल पर पहुंची एवं मरम्मत कार्य शुरू किया गया।  यूनियन नेताओ नगर सेवा विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।