बड़ी खबर : पुलिस हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री राणे, सीएम के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

बड़ी खबर : पुलिस हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री राणे, सीएम के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान


बड़ी खबर : पुलिस हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री राणे, सीएम के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

मुंबई, 24 अगस्त। थप्पड़ वाले बयान के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने आज केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे को हिरासत में ले लिया है। राणे पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। नारायण राणे को चिपलून से हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है। नारायण राणे को लेकर पुलिस निकल गई है। उन्हें उनके ही गाड़ी में बैठाया गया है। कुछ समर्थकों ने रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम अब चिपलून से निकल रही है। राणे के खिलाफ अब तक 4 एफआईआर दर्ज हो गई हैं, जबकि रत्नागिरी कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी नारायण राणे की अपील सुनने से इनकार कर दिया है। आज सुबह से ही नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना के कार्यकतार्ओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। नासिक में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर पत्थरबाजी भी की गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर विवाद होने के बाद ये घटना सामने आई थी। सिर्फ नासिक ही नहीं बल्कि अब मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा रत्नागिरी कोर्ट में दायर की गई अग्रिम जमानत की याचिका अदालत द्वारा खारिज कर दी गई है। नारायण राणे के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में है। 

नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे का कहना है कि उनकी टीम दो घंटे में चिपलून तक पहुंचेगी। उन्होंने एसपी रत्नागिरी को निर्देश दिया है कि नारायण राणे को कस्टडी में लिया जाए।